जूब जूब जूबिजुबा,
रंगीन ये शमा.
जूब जूब जूबिजुबा,
भीगा आशमां.
जूब जूब जूबिजुबा,
हमने कहा जरा, तुमसे प्यार है, तुम से इकरार है,
कह दो तुम भी ये मुझसे प्यार है.
जूब जूब जूबिजुबा,
हममें कोई बात है.
जूब जूब जूबिजुबा,
आज कि श्याम है.
जूब जूब जूबिजुबा,
हम भी गायेंगे, हम भी नाचेंगे,
अगर संग है तुम्हारा तो हम भी झुमेंगे.
तुम हो अगर तो हम भी दीवाने तेरे.
जूब जूब जूबिजुबा,
तारो भरी रात है.
जूब जूब जूबिजुबा,
प्यार कि है ये हवा,
कानो में, गुनगुनाती है, और कहती है ये जरा.
तुम भी हो, हम भी है, और ये मस्त शमा.
मान भी जाओ, कर भी दो इकरार तुम.
जूब जूब जूबिजुबा.
--विनीत आर्य
रंगीन ये शमा.
जूब जूब जूबिजुबा,
भीगा आशमां.
जूब जूब जूबिजुबा,
हमने कहा जरा, तुमसे प्यार है, तुम से इकरार है,
कह दो तुम भी ये मुझसे प्यार है.
जूब जूब जूबिजुबा,
हममें कोई बात है.
जूब जूब जूबिजुबा,
आज कि श्याम है.
जूब जूब जूबिजुबा,
हम भी गायेंगे, हम भी नाचेंगे,
अगर संग है तुम्हारा तो हम भी झुमेंगे.
तुम हो अगर तो हम भी दीवाने तेरे.
जूब जूब जूबिजुबा,
तारो भरी रात है.
जूब जूब जूबिजुबा,
प्यार कि है ये हवा,
कानो में, गुनगुनाती है, और कहती है ये जरा.
तुम भी हो, हम भी है, और ये मस्त शमा.
मान भी जाओ, कर भी दो इकरार तुम.
जूब जूब जूबिजुबा.
--विनीत आर्य